तूने प्यार भी अजीब चीज़ बनाई या रब तेरे सामने, तेरे बन्दे, रोता है किसी और के लिए सारी उमर बस एक ही सबक याद रखिए रिश्ते और इबादत में नियत साफ रखिए। अगर इस दुनिया में खुश रहना है तो ये बात जान लो, तुम्हारे रोने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।