Lebal

Monday, 16 July 2018

July 16, 2018

जीवन की कठिनाई। Life of difficulty

जितने बड़े सपने उतनी बड़ी कठिनाइयाँ।

जितनी बड़ी कठिनाइयां उतनी बड़ी कामयाबी

As many big dreams as the big difficulties.

As great as the difficulties, the longer the success.
















जब बुरा वक़्त आए तो ये याद रखना,

की  ये  वक़्त  भी  गुजर  जाएगा ।

When the bad time come so remember,

these of these time also will be passing.






















Thursday, 12 July 2018

July 12, 2018

जिंदगी की सच्चाई

 जिंदगी भी कितनी अजीब है,
  जो टेढ़ा है उसे छोड़ दिया जाता है
  जो सीधा है, उसे ठोक दिया जाता है
   Zindagi bhi kitni ajib hai,
Jo teda hai usey chhod diya jata hai
Jo seedha hai usey thok diya jata hai.

गलतफहमी के शिकार कुछ इस तरह से है,
कि हर ईट सोचती है दीवार हम पर टिकी है

Galatfahmi ke shikaar kuch iss tarh se hai,
Ki har iet sochti hai Deewar hum pr tiki hai.















जीने की हसरत लिए मरते रहे हम
Jeene ki hasrat loye marte rahe hum

टूटे  हुए  दरख़्त  पर  पलते  रहे  हम
Toote hua drakht per palte rahe hum

मिलने का नहीं दूर तक नामोनिशान
Milne ka nhi hai dur tak naamonishan

चिरागों की खोज आँधियों में करते रहे हम
Chirago ki khoj aandhiyo me krte rahe hum











Monday, 9 July 2018

July 09, 2018

सफर









रूहे जो तन के लिबासो में सफर करती है । 
Roohey jo tan ke libaso me safar karti hai. 


चिट्ठियां जो कागज़ के लिफाफों में सफर करती है।
Chithya jo kagaz ke lifafo me safar krti hai. 


फूँल तक पहुचने वाली खुश्बूए गुलाबो मे सफर करती है। 
Fool tak pahuchne wali khusbuye gulabo me safar karti h. 

हर हसीन चेहरे नकाबो में सफर करती हैं । 
Har haseen chehre nakabo me safar karti hai. 


लब तक पहुचने वाली शराब ग्लासो में सफर करती है । 
Lab tak pahuchne wali sharab glaso me safar karti hai. 
 
   
       
   
 

Monday, 2 July 2018

July 02, 2018

अच्छी बातें

  तूने प्यार भी अजीब चीज़ बनाई या रब
तेरे सामने, तेरे बन्दे, रोता है किसी और के लिए










सारी उमर बस एक ही सबक याद रखिए 
रिश्ते और इबादत में नियत साफ रखिए।

 









अगर  इस दुनिया में खुश रहना है तो ये बात जान लो,
   तुम्हारे रोने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।


July 02, 2018

सच्ची और अच्छी बाते

हर एक के तबीयत के, मुताबिक नहीं हूँ,
कड़वा जरूर हूँ , मगर मुनाफिक नहीं हूँ










तक़दीर के लिखे पर कभी शिकायत ना कर ऐ इंशा ,
तू इतना समझदार नहीं, कि रब के इरादे को समझ सकें








गुजर जाएगा ये दौर भी जरा सब्र तो रखिए
जब खुशी नहीं ठहरी तो ग़म की क्या औकात है ।






Friday, 29 June 2018

June 29, 2018

वक़्त बदलने में देर कहाँ लगती है

वक़्त बदलने में देर कहाँ लगती है, जहाँ आप खड़े गुरूर कर रहे हैं
कल वहा कोई और खड़ा, गुरूर कर रहा होगा।










पीठ पीछे आप की कोई बात चले तो घबराना मत, 
क्योकि बात उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है 













जब एतबार ही किसी से उठ जाए तो फिर, 
अगला बंदा कसम खाएं या ज़हर, फ़र्क नहीं पड़ता 










आंसू वो खामोश दुआएं हैं
जो सिर्फ रब ही सुन सकता है

Wednesday, 27 June 2018

June 27, 2018

खामोश रहना बेहतर है जिंदगी में...

   खामोश रहना बेहतर है जिंदगी में
नाराज़ हो जाते हैं लफ़्ज़ों से लोग अक्सर।



















अगर तुम्हें जरा सा भी अंदाजा हो जाए अल्लाह तुम्हारे  मसले कैसे सीधे करता है
    यकीन मानो तुम्हारा दिल अल्लाह की मुहब्बत से फट जाय।

वो दिन कभी मत दिखाना, या रब के मुझमे गुरूर आ जाय,
रखना सब के दिलों में कुछ इस तरह की हर कोई दुआ देने पर मजबूर हो जाय ।